भारत में पहली बार रोग प्रतिरोधक शक्ति बढानेवाले पदार्थों से बनी आईस्क्रीम

Hindi Uncategorized

–       डेअरी डे लेकर आ रहा हल्दी व च्यवनप्राश आईस्क्रीम

भारत की टॉप 10 आईस्क्रीम ब्रॅण्ड्स में से एक व कर्नाटक,तमिलनाडू, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र, गोवा तथा पॉण्डीचेरी  में उपलब्ध डेअरी डे कंपनी ने आज रोग प्रतिरोधक शक्ति बढानेवाले पदार्थों से बनाए गए अपने डेअरी डे प्लस आईस्क्रीम की अनोखी श्रृंखला  को बाजार में उतारने की घोषणा की. डेअरी डे प्लस आईस्क्रीम श्रृंखला  में डेअरी डे के सभी बेहतर गुणधर्म को अपनाया गया है. उसके साथ ही  आज के दौर में बेहद जरूरी समझी जानेवाली रोग प्रतिरोधक शक्ति बढाने के गुणधर्म सिद्ध हो चुके खास पदार्थों का साथ उसे दिया जा रहा है. डेअरी डे प्लस श्रृंखला में शुरू में हल्दी आईस्क्रीम व च्यवनप्राश आईस्क्रीम जैसे दोन नए फ्लेवर्स उपलब्ध हुए है.   

आज खाद्यान्न क्षेत्र में अभूतपूर्व बदलाव हो रहे हैं. जहां पर ग्राहक पौष्टिक व रोग प्रतिरोधक शक्ति बढानेवाले उत्पादनों की चाह रखता है. डेअरी डे प्लस ग्राहकों के इस बदलते डिमांड को जानते हुए बेहद सुरक्षित व स्वच्छ तरीके से बनाए गए स्वादिष्ठ आईस्क्रीम के उत्पादन उनके पास पहुंचाएगा. डेअरी डे के सभी उत्पादनों के नए  प्रयोग, उनका विकास व उत्पादन  डेअरी डे के कर्नाटक के आधुनिक  उत्पादन केंद्र में किया जाता है.  

हल्दी आईस्क्रीम में हल्दी, मरीच व मध जैसे रोग प्रतिरोधक शक्ति बढानेवाले घटकों से तैयार की जाती है. तो च्यवनप्राश आईस्क्रीम में ग्राहकों को आवला, खजूर तथा मध जैसे समृद्ध गुणधर्म का स्वाद ग्राहक ले सकेंगे. दूध के साथ ही इन अतिरिक्त घटकों के कारण रोग प्रतिरोधक शक्ति बढाने में मदद मिलेगी. डेअरी डे के हल्दी व च्यवनप्राश  दोनों फ्लेवर्स के आईस्क्रीम में  कोई भी  कृत्रिम फ्लेवर्स अथवा रंगों का उपयोग नहीं किया गया है. 

डेअरी डे के  संचालक श्री. एम एन जगन्नाथ ने कहा, ‘ नए व अनोखे फ्लेवर्स तथा  अत्यंत उच्च दर्जे की अन्नसुरक्षा व स्वच्छता के लिए डेअरी डे प्रसिद्ध है. इस अभूतपूर्व काल में ग्राहक अपनी रोग प्रतिरोधक शक्ति को बढाने के लिए अधिक प्रयत्नशील हैं. अपने उत्पादन के संपूर्ण श्रृंखला के द्वारा हमारे ग्राहकों को सुरक्षित व सुदृढ रखने पर हमारा ध्यान केंद्रीत ह्रै. डेअरी डे प्लस यह नई उत्पादन श्रेणी बाजार में लाकर हम पहले से मौजूद उत्पादन श्रृंखला में रोग प्रतिरोधक शक्ति को बढाने के लिए जाने जानेवाले इन दो पदार्थों का समावेश किया है. हजारों वर्षों से हम हल्दी व दूध पिते आ रहे हैं. ताकि हमरी रोग प्रतिरोध् शक्ति बढे. उपर से एक चम्मच  च्यवनप्राश खाकर ग्लासभर दूध पीने का सलाह  भी अनेक वर्षों से दिया जाता रहा है. ये दोनों पदार्थ का उपयोग कर  आईस्क्रीमबनानेवाली डेअरी डे  पहलीकंपनी बन गई है. रोगप्रतिरोध  शक्ति बढानेवाले गुणधर्म सिद्ध हुए इन दोनों पदार्थ का उपयोग कर बनाए गए स्वादिष्ठ आईस्क्रीम का स्वाद लेना ग्राहक व उनके परिवारों को संभव हो सकेगा. 

हल्दी व च्यवनप्राश आईस्क्रीम की कीमत 60 मिली कन के लिए रु. 20/- है तो 700 मिली के  टेक होम पॅक 199/- रुपए का खास शुभारंभ छूट में मिलेगा. ये अनोखे नएफ्लेवर्स कर्नाटक, तमिलनाडू, महाराष्ट्र, गोवा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना तथाचम्च च्यवनप्राश खाकर ग्लासभर दूध पीने का सलाह  भी अनेक वर्षों से दिया जाता रहा है. ये दोनों पदार्थ का उपयोग कर  आईस्क्रीमबनानेवाली डेअरी डे  पलीकंपनी बन गई है. रोगप्रतिरोध  क्ति बढानेवाले गुणधर्म सिद्ध हुए इन दोनों पदार्थ का उपयोग कर बनाए गए स्वादिष्ठ आईस्क्रीम का स्वाद लेना ग्राहक व उनके परिवारों को संभव हो सकेगा.  पॉण्डीचेरी के 30,000 से अधिक आउटलेट्स में उपलब्ध होगा.  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *