देश के बड़े व्यावसायिक समूह, शापूरजी पालोनजी ने पिछले महीने ईस्ट-पुणे में अपने बेहद महत्वाकांक्षी ब्रांड ‘जॉयविले’ के तहत एक नए हाउसिंग प्रोजेक्ट को लॉन्च किया, और इस प्रोजेक्ट में 800 से ज्यादा अपार्टमेंट्स की बिक्री की जा चुकी है। इन फ्लैट्स की क़ीमत 37.5 लाख से 78 लाख रुपये के बीच निर्धारित की गई है।
इससे यह साबित होता है कि घर खरीदने वाले लोगों को भरोसेमंद रियल एस्टेट कंपनियों पर पूरा विश्वास है, साथ ही इससे पुणे के रियल एस्टेट मार्केट का हौसला भी बढ़ा है जिसे कोविड-19 की वजह से काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ा है।
लॉन्च की अवधि के दौरान घर खरीदारों ने इस प्रोजेक्ट में काफी दिलचस्पी दिखाई, और कंपनी ने लगभग 1500 एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट (EOI) प्राप्त किए। 21 एकड़ के क्षेत्र में फैला यह प्रोजेक्ट दरअसल 200 एकड़ से अधिक की एक बड़ी विकास परियोजना का हिस्सा है, और इसमें शापूरजी पालोनजी का स्टड फार्म शामिल है। स्टड फार्म में 4 दशकों की समृद्ध परंपरा समाहित है और यह आदर्श भूखंड सही मायने में बेहद महत्वपूर्ण है। लिहाजा, उन सभी लोगों ने इस ब्रांड के प्रोजेक्ट में अपनी दिलचस्पी दिखाई जो यहां घर खरीदकर इस विरासत का हिस्सा बनना चाहते हैं।
श्री वेंकटेश गोपालकृष्णन (CEO, शापूरजी पालोनजी रियल एस्टेट) ने इस प्रोजेक्ट के सफलतापूर्वक लॉन्च पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा, “इस प्रोजेक्ट की कामयाबी, सही मायने में घर खरीदने वाले हमारे मूल्यवान ग्राहकों के शापूरजी पालोनजी ब्रांड और इसके 155 साल की विरासत पर अटूट विश्वास का प्रमाण है। शापूरजी पालोनजी ब्रांड अपने ग्राहकों को सही समय पर और उच्च गुणवत्ता युक्त घर उपलब्ध कराता है, और इस तरह हर गुजरते साल के साथ ब्रांड की अहमियत बढ़ती जाती है। यह ब्रांड विकास के साथ-साथ निर्माण के क्षेत्र में समूह की विशेषज्ञता को दर्शाता है, और हम मानते हैं कि यही बात हमें दूसरों से अलग बनाती है।”
2019 में जब इस समूह ने क्रमशः दिल्ली-एनसीआर और ठाणे के रेजिडेंशियल मार्केट में प्रवेश किया था, तब भी समूह को इसी तरह की कामयाबी हासिल हुई थी। जॉयविले गुरुग्राम में लॉन्च के चरण के दौरान 400 से अधिक अपार्टमेंट की बिक्री की गई, जबकि शापूरजी पालोनजी रियल एस्टेट ब्रांड के तहत नॉर्दर्न लाइट्स (ठाणे) में लॉन्च के दौरान 600 से ज्यादा अपार्टमेंट की बिक्री हुई। रियल एस्टेट इंडस्ट्री में किसी प्रोजेक्ट में अपार्टमेंट्स की बिक्री का काम पूरा होने में औसतन 35 महीने लगते हैं, जबकि शापूरजी पालोनजी रियल एस्टेट में यह अवधि 10 महीने से कम है।
श्री गोपालकृष्णन ने आगे कहा, “जब कभी भी हमने किसी नए बाज़ार में प्रवेश किया है, तब हमने सामान्य से बेहतर परिणाम हासिल करने और इंडस्ट्री में एक नया बेंचमार्क सेट करने के लिए पारंपरिक तरीकों को चुनौती दी है।“
शापूरजी पालोनजी रियल एस्टेट में 80 मिलियन वर्ग-फुट से अधिक की विकास परियोजनाएं अभी निर्माण के विभिन्न चरणों में हैं और इस समूह ने अगले 2 से 3 वर्षों में अपनी टॉप लाइन को दोगुना करने का लक्ष्य रखा है। बिक्री के लिहाज से यह भारत के शीर्ष पांच रियल एस्टेट डेवलपर्स में से एक है। रियल एस्टेट शाखा ने इस वित्त-वर्ष के दौरान नए प्रोजेक्ट्स के साथ-साथ MMR, पुणे, गुरुग्राम, बैंगलोर और कोलकाता में अपने मौजूदा प्रोजेक्ट्स में नए फेज़ की शुरुआत करने की योजना बनाई है।