स्वाति सराफ ने ‘फेमिना मिसेज स्टाइलिस्टा वेस्ट’ के दूसरे संस्करण का प्रतिष्ठित खिताब जीता

Hindi

मृणालिनी बरूआ और लीना जैन को क्रमशः पहला और दूसरा उपविजेता घोषित किया गया

वह चकाचौंध और ग्‍लैमर से भरी एक शानदार शाम थी, क्योंकि भारत में महिलाओं के सबसे बड़े ब्राण्ड फेमिना ने विवाहित सुपरवुमन की प्रतियोगिता ‘फेमिना मिसेज स्टाइलिस्टा वेस्ट’ के दूसरे संस्करण की अत्यंत भव्य और सफल मेजबानी की। फेमिना फैशन और जीवन-शैली के सबसे विश्वसनीय नामों में से एक है, जो हमेशा से नारीत्व और उन गुणों का उत्सव मनाने में अग्रणी है, जो महिलाओं को अनूठा बनाते हैं। ग्रैण्ड फिनाले हयात रिजेंसी, पुणे में हुआ, जहाँ स्‍वाति सराफ इस प्रतिष्ठित टाइटल की विजेता बनीं। मृणालिनी बरूआ और लीना जैन क्रमशः प्रथम और द्वितीय उपविजेता रहीं।

फेमिना मिसेज स्टाइलिस्टा वेस्ट 2020 उन महिलाओं को समर्पित था, जो जीवन के सभी पहलूओं में हरफनमौला हैं। उन्होंने अपनी सुंदरता, व्यक्तित्व, चतुराई और जिम्मेदारियों से दिखाया है कि उम्र केवल एक संख्या है और जीवन में बड़ी सफलता अर्जित की है। यह महिलाएं प्रतिस्पर्धा से डरी नहीं और ऊर्जा, आत्मविश्वास, संतुलन तथा शिष्टता से निर्णायकों और दर्शकों का सामना किया। प्रबुद्ध निर्णायकों द्वारा कई कठिन प्रश्न पूछे जाने पर भी वे एक इंच पीछे नहीं हटीं और अपना आत्मविश्वास नहीं खोया। अंतिम तीन प्रतियोगियों को चुनना निर्णायकों के लिये कठिन हो गया था, क्योंकि सभी खूबसूरत महिलाएं खूबसूरती और विश्वास से परिपूर्ण थीं। निर्णायकों के सम्मानित पैनल में सुंदरता की मिसाल चित्रांगदा सिंह, तान्या चैतन्या- संपादक एवं चीफ कम्युनिटी ऑफिसर, फेमिना, उत्साही और सुंदर कार्तिक आर्यन, हमेशा खूबसूरत दिखने वालीं अथिया शेट्टी, सफल डिजाइनर शीतल बियानी और ग्रैविटस कॉर्प की चेयरपर्सन तथा परोपकारी श्रीमती उषा ककाडे थीं।

इस आयोजन के दूसरे संस्करण के बारे में तान्या चैतन्या- संपादक एवं चीफ कम्युनिटी ऑफिसर, फेमिना ने कहा, ‘‘फेमिना नारीत्व का उत्सव मनाती है और महिलाओं को सीमाएं तोड़ने और जीवन में जो पाया है, उससे ज्यादा पाने के लिये प्रोत्साहित करती है। फेमिना मिसेज स्टाइलिस्टा ऐसा मंच है, जिसका लक्ष्य उन्हें समान अवसर देना है, जो अपनी विशुद्ध प्रतिभा के जरिये सफल होने का सपना देखती हैं। यह आयोजन लालित्य, सौंदर्य और इस उदाहरण को समर्पित है कि उम्र या वैवाहिक स्थिति सपनों को पूरा करने में बाधक नहीं हैं। इसके लिये आपको केवल आत्मविश्वास और हर दिन कुछ नया पाने की इच्छाशक्ति चाहिये।’’

इस आयोजन में ग्‍लैमर को और बढ़ाने के लिए, कॉमेडियन आयुषी जागड ने अपने चुटकुलों और मजाकिया हरकतों से मेहमानों को खूब गुदगुदाया। आरओएएल एक्स और फैशन आइकन प्रिया कटारिया ने दर्शकों को अपने अद्भुत सिंगिंग परफॉर्मेंस से मुग्ध कर दिया।

इस आयोजन के विभिन्न भागीदार इस प्रकार रहे- शीतल बियानी का शीतल क्रिएशंस (टाइटल पार्टनर), द इंस्पिरेशन (स्लिमिंग एंड बॉडी शेपिंग पार्टनर), आदित्य बिरला मेमोरियल हॉस्पिटल (वेलनेस पार्टनर), क्रिस्प का Chicklets.in (लाइफस्टाइल पार्टनर), हेयर रिवॉल्यूशन (हेयर केयर पार्टनर), अजिंक्य डीवाय पाटिल (नॉलेज पार्टनर), डेक्कलीप टेक्नोलॉजीस (सेफ्टी पार्टनर), विक्रम टी (बेवरेज पार्टनर), मी एन मॉम्स (हैप्पीनेस पार्टनर) और इंदिरा आईवीएफ (लाइफ केयर पार्टनर)।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *