महाराष्ट्र में किया विस्‍तार राज्य में 2,000 आउटलेट्स में Dairy Day उपलब्ध है

Hindi

10 अप्रैल 2019 : डेयरी डे, कर्नाटक और तमिलनाडु में मजबूत उपस्थिति वाले दक्षिण भारत के अग्रणी आइसक्रीम ब्राण्ड, ने आज महाराष्ट्र में विस्तार की घोषणा की है। कर्नाटक में डेयरी डे की दो अत्याधुनिक उत्पादन इकाइयाँ हैं, जो करीब 2 लाख वर्गफीट में फैली हैं। महाराष्ट्र के पुणे, कोल्हापुर, बीड, सतारा और कई अन्य शहरों तथा कस्बों में डेयरी डे 2,000 आउटलेट्स  में उपलब्ध हैं। कंपनी ने केवल पुणे में ही करीब 1,000 दुकानों के साथ साझेदारी की है। 

डेयरी डे कप, कोन, स्टिक, टब और अन्य नोवेल्टीज में अनेक प्रकार के उत्‍पादों की पेशकश करता है और लगभग 30 स्वादों में करीब 150 उत्पादों का उत्पादन एवं आपूर्ति करता है। डेयरी डे के पास बाजार में हमेशा चलनेवाले उत्पाद जैसे वनिला, स्ट्रॉबेरी, चॉकोलैट, पिस्ता, बटरस्कॉच, मैंगो आदि हैं, इसके अलावा कंपनी के अपने अनूठे स्वाद भी हैं, जैसे आइसक्रीम केक, पान ट्विस्ट, राजभोग, गुलाब जामुन, गाजर हलवा और आइसक्रीम सैण्डविच जो बेहद पसंद किये जाते हैं ।

इस अवसर पर डेयरी डे के सह संस्थापक श्री एम.एन. जगनाथ ने कहा, ‘‘डेयरी डे अपने ग्राहकों को अनूठे, खोजपरक, किफायती उत्पादों की पेशकश के लिये प्रसिद्ध है। डेयरी डे की शुरूआत करीब एक दशक पूर्व कर्नाटक में एक छॊटी सी जगह से हुई थी और आज यह दक्षिण भारत के प्रसिद्ध ब्राण्ड्स में से एक है। महाराष्ट्र में यह विस्तार कंपनी की नई शुरूआत है। वर्तमान में भारत विश्व का सबसे तेजी से बढ़ता आइसक्रीम बाजार है, जो 13-14 प्रतिशत सीएजीआर से वृद्धि कर रहा है और महाराष्ट्र भारत के सबसे बड़े आइसक्रीम बाजारों में से एक है। महाराष्ट्र में विस्तार से डेयरी डे संपूर्ण भारत में अपनी मौजूदगी की दिशा में एक कदम आगे बढ़ा है।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *