४ जुलाई २०१९: तकनीक पर आधारित वित्तसेवा क्षेत्र (फिनटेक) के समाजाभिमुख व्यवहारों के व्यवसाय में तेजी से प्रगति करनेवाली पुणे की कंपनी अर्नवेल्थ ने देश के मध्यम वर्ग के लिए आर्थिकरूप से वरदान साबित होनेवाली कुछ योजनाएं लाई है. समाजाभिमुख आर्थिक व्यवहारों को सुयोग्य जैसी भारत की एकमात्र प्रणाली विकसित करनेवाली इस कंपनी ने अपने रेफरल पार्टनर उपक्रम के तहत विक्री प्रतिनिधियों की संख्या चार गुना यानी एक लाख तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा है. इसमें मुख्यतः विद्यार्थी, गृहिणी, वरिष्ठ नागरिक व अपनी नौकरी करते हुए अधिक से अधिक आय कमाने की इच्छा रखनेवाले लोगों पर जोर दिया जाएगा. इसका विस्तार www.earnwealth.in पर उपलब्ध है.
इस उपक्रम के बारे में अर्नवेल्थ के संस्थापक व मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री राजेश पी नायर ने कहा कि “तकनीक पर आधारित व्यक्तिगत वित्त सेवा की अनेक विधा पर्याय एक ही जगह पर देनेवाली प्रणाली के तौर पर शुरूआत करते हुए अर्नवेल्थ अब २६,००० भारतीयों की आय का स्रोत बन गया है. भारत में लगभग १० करोड़ लोगों का
समावेश मध्यम वर्ग में किया गया है. उसमें से ८० फीसदी लोग प्रगतिशील श्रेणी में आते हैं. गृहिणी, वरिष्ठ नागरिक व विद्यार्थियों को आय प्राप्त करने का एक जरिया उपलब्ध करा कर उनका जीवन स्तर सुधारना तथा उन्हें आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाने में मदद करना ही हमारा मुख्य उद्देश्य है.”
“उन्होंने कहा कि “हमारे पुरस्कृत साझीदारों(रेफरल पार्टनर) को व्यापक आर्थिक दायरे में एक स्वतंत्र घटक के तौर पर विकसित किया जा सके, इसके लिए अर्नवेल्थ के प्रयासों को गति मिल रही है. इस प्रवाह के हिस्से के तौर पर हमारे रेफरल पार्टनर उपक्रम में सहभागी होने का लाभ दिलाने का आह्वान हम पुणेकरों से करते हैं.”
विभिन्न संस्थाओं की ऑनलाइन वित्तसेवा उपलब्ध कराने वाली सेवा (aggregator) के तौर पर वर्ष २०१४ में शुरूआत कर आज अर्नवेल्थ एक समाजाभिमुख तकनीक पर आधारित वित्तीय सेवा के रोल से आगे बढते हुए इच्छुक व्यक्ति को आय का साधन दिलानेवाली संस्था के तौर पर उभरी. सभी आसानी से यह प्रणाली इस्तेमाल कर सकें, ऐसी अर्नवेल्थ की प्रणाली है. यह तेजी से प्रचलित हो रही है, इस कंपनी का व्यवसाय हर माह २५ फीसदी की दर से बढ रहा है. आज देशभर में हर माह १०,००० व्यक्ति अर्नवेल्थ के रेफरल पार्टनर के तौर पर अपना पंजीकरण कराते हैं. अर्नवेल्थ वित्तीय सेवा के सभी प्रकार उपलब्ध कराती है, जिसमें कर्ज, बीमा व निवेश का समावेश है. जल्द ही कंपनी अपना नया विभाग संपत्ति शुरू करेगी.
राजेश नायर कहते हैं कि जनसंख्या के हिसाब से दुय्यम व तिय्यम स्तर के बाजार में ही सही भारत बसता है. देश के कुछ पिछड़े हिस्सों में व्यक्तिगत वित्त सेवा देने के लिए अर्नवेल्थ विभिनन वित्तसेवाओं का
तौलनिक तपशील ग्राहकों को उपलब्ध कराती है. कंपनी के पारदर्शी व सरल कार्यप्रणाली के कारण कंपनी का रेफरल पार्टनर होना यानी किसी एप को फोन पर डाउनलोड करना जितना सरल है. अर्नवेल्थ यू ट्यूब के माध्यम से व विश्वासार्ह तथा अनुभवी कॉल सेंटर प्रतिनिधियों के मार्फत प्रशिक्षण देती है.