गीत को मशहूर सिंगर शान ने कंपोज किया है। स्वानंद किरकिरे की कलम से लिखे और श्यामक डावर के कोरियोग्राफ किए गए इस गीत में इंडस्ट्री की तमाम दिग्गज हस्तियां, अक्षय कुमार, राजकुमार राव, विकी कौशल, कपिल शर्मा, शंकर महादेवन और सुनिधि चौहान एक साथ दिखेंगे
पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय की ओर से समर्थन प्राप्त यह गीत और म्यूजिक विडियो हंगामा म्यूजिक, हंगामा प्ले, हंगामा आर्टिस्ट अलाउड और सारे पार्टनर नेटवर्क पर उपलब्ध होगा
हंगामा ने वायु प्रदूषण के प्रति जागरूकता फैलाने और लोगों को संवेदनशील बनाने के लिए एक स्पेशल मोबाइल गेम भी लॉन्च किया है
भारत, 30 मई 2019 : भारत की प्रमुख डिजिटल एंटरटेनमेंट कंपनी हंगामा ने भामला फाउंडेशन के साथ साझेदारी में “हवा आने दे” गीत लॉन्च किया है। भामला फाउंडेशन स्वास्थ्य, स्वच्छ पर्यावरण और साफ-सफाई जैसे मुद्दों की दिशा में काम करने वाला संगठन है। मशहूर गायक शान की आवाज में यह गीत संयुक्त राष्ट्र की विश्व पर्यावरण दिवस की थीम की तर्ज पर है। यह वायु प्रदूषण को कम करने के प्रति जनजागरूकता जगाने के भामा फाउंडेशन के प्रयासों का हिस्सा है। हंगामा म्यूजिक, हंगामा प्ले, हंगामा आर्टिस्ट अलाउड और दूसरे पार्टनर नेटवर्क पर उपलब्ध इस गाने के म्यूजिक विडियो में अक्षय कुमार, राजकुमार राव, विकी कौशल, कपिल शर्मा, श्यामक डावर, शान, शंकर महादेवन और सुनिधि चौहान दिखाई देंगे।
गीतकार स्वानंद किरकिरे के लिखे और मशहूर गायक शान के कंपोज किए गए इस गीत में शान, शंकर महादेवन, सुनिधि चौहान, कपिल शर्मा और श्यामक डावर ने सुर में सुर मिलाया है। यह गीत वायु प्रदूषण की समस्या को उभारता है और सभी लोगों से सभी लोगों के लिए साफ और सुरक्षित दुनिया बनाने के मकसद से एकजुट होने और इस दिशा में मिलकर काम करने का आग्रह करता है।
गाने के साथ हंगामा ने एक मोबाइल गेम भी लॉन्च किया है, जो वायु प्रदूषण को हराने की जरूरत के प्रति लोगों को संवेदनशील बनाता है। एक साधारण, लेकिन आम जनता तक संदेश पहुंचाने में सक्षम माध्यम से यह गेम लोगों को उन सभी चीजों के बारे में शिक्षित करता है, जिससे वायु प्रदूषण फैलता है। यह गेम यूजर्स को अपने फाइनल स्कोर दूसरे सोशल प्लेटफॉर्म पर भी शेयर करने की अनुमति देता है। इससे दूसरे लोगों को गेम खेलने का निमंत्रण मिलता है, जिससे इस मुद्दे पर जागरूकता और बढ़ती है। यूजर इस गेम को यहां खेल सकते हैं-http://bit.ly/2Xe11af
हंगामा डिजिटल मीडिया के संस्थापक और सीईओ नीरज रॉय ने बताया, “वायुप्रदूषण धरती पर लोगों को परेशान करने वाले पर्यावरण संबंधी गंभीर मुद्दों में से एक बन गया है। इस समस्या को स्वीकार करना और स्वच्छ और स्थिर पर्यावरण के लिए जरूरी कदम उठाना बेहद आवश्यक है। हमें इस दिशा में एक प्रासंगिक पहल के लिए भामला फाउंडेशन के साथ काम करने में काफी खुशी महसूस हो रही है। इस पहल का मकसद लोगों को शिक्षित करना है। हम आवश्वस्त हैं कि हंगामा के प्लेटफॉर्म पर गीत की उपलब्धता और मोबाइल गेम से हम लाखों लोगो को वायुप्रदूषण मिटाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाने के लिए प्रेरित कर पाएंगे।“
भामला फाउंडेशन के अध्यक्ष आसिफ भामला ने कहा, “संगीत में लोगों को जानकारी देने, शिक्षित करने और एकजुट करने की ताकत है। इस अभियान को समर्थन देने के लिए हम पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के बहुत आभारी हैं। हम इस महत्वपूर्ण मुद्दे को सपोर्ट करने के लिए पूरी इंडस्ट्री के एक साथ आने पर उन्हें धन्यवाद देते हैं। आज महत्वपूर्ण संदेशों को बड़ी संख्या में लोगों के बहुत बड़े वर्ग तक पहुंचाने की जरूरत है। हमें विश्वास है कि हंगामा की ग्लोबल पहुंच दुनिया भर के लोगों को इस बदलाव का हिस्सा बनाने के लिए प्रेरित करेगी।“

कंपोजर और सिंगर शान ने इस गाने की लॉन्चिंग के बारे में बातचीत करते हुए कहा, “एक कलाकार के तौर पर इस ताकवतर पहल का हिस्सा बनना बहुत संतुष्टि प्रदान करता है। वायुप्रदूषण के खतरे से पर्यावरण के दूषित होने की आशंका तो है ही। अगर इसे व्यापक रूप से कहा जाए तो यह संकट हमारे अस्तित्व पर भी मंडरा रहा है। वायु प्रदूषण को मिटाने के लिए हम सभी को कदम उठाने और अपनी लाइफस्टाइल में बदलाव करने की जरूरत है। मैं भामला फाउंडेशन और हंगामा के साथ जुड़कर और वायुप्रदूषण के खिलाफ जनजागरूकता फैलाने के मुद्दे पर काम कर सम्मानित महसूस कर रहा हूं।“
राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता गीतकार स्वानंद किरकिरे ने कहा, “भामला फाउंडेशन ने हमेशा देश के लिए चिंताजनक मुद्दों को उभारा है। वायु प्रदूषण एक ऐसा ही मुद्दा है, जिस पर तुरंत ध्यान देने की जरूरत है। इस गीत और कविता के बोल लिखने का अवसर मिलने से मैं काफी गर्व महसूस कर रहा है, जिसमें लाखों लोगों को प्रेरित करने की शक्ति है।“
कोरियोग्राफर श्यामक डावर ने कहा, “मैं भामला फाउंडेशन के साथ काफी लंबे समय से जुड़ा हूं। सामाजिक मुद्दों को उभारने और समाज सुधार के लिए लोगों को काम करने के लिए उत्साहित करने की दिशा में उनके प्रयास सराहनीय हैं। यह काफी जरूरी है कि हम सभी सबकी सहमति से इस मुद्दे को हल करने का संकल्प लें।“
वायुप्रदूषण के प्रति जनजागरूकता फैलाने के लिए इस पहल का हिस्सा बनने वाले शंकर महादेवन ने कहा, “वायुप्रदूषण खतरा है, जिसकी ओर नागरिकों को ध्यान देना चाहिए। वायुप्रदूषण को मिटाने की दिशा में उठाए गए छोटे-छोटे कदम हमारे ग्रह पृथ्वी को सुरक्षित रखने में बड़ी भूमिका निभाएंगे। मुझे इस पहल का हिस्सा बनकर काफी गर्व महसूस हो रहा है, जिसका मकसद समाज पर पॉजिटिव असर डालना है।“
इस पहल से जुड़ीं सुनिधि चौहान ने कहा, “वायु प्रदूषण एक गंभीर मुद्दा है। लोग प्रदूषण से भरपूर हवा में सांस ले रहे है। हम सभी को बेहतर भविष्य के लिए वायुप्रदूषण के खिलाफ एकजुट होने की जरूरत है। मैं इस अभियान का हिस्सा बनकर काफी खुश हूं। मुझे पूरा विश्वास है कि यह पहल लोगों को सही दिशा में सही कदम उठाने के लिए प्रेरित करेगी।“
म्यूजिक विडियो में अन्य अभिनेताओं के साथ अपने अदाकारी के जौहर दिखाने वाले अभिनेता राजकुमार राव ने कहा, “वायुप्रदूषण सबसे बड़ी समस्याओं में से एक है, जिसका हमारे ग्रह को सामना करना पड़ रहा है। हम सभी के लिए वायुप्रदूषण को मिटाने का संकल्प लेना बेहद जरूरी है। इतने महत्वपूर्ण मुद्दे को उभारने वाले अभियान का हिस्सा बनकर मैं काफी खुश हूं।“
वायु प्रदूषण को मात देने के विषय में बोलते हुए अभिनेता विकी कौशल ने कहा, “स्वच्छ हवा व्यक्ति की मूलभूत आवश्यकता है। आज 10 में से 9 लोग प्रदूषित हवा में सांस ले रहे हैं, जिससे स्वास्थ्य संबंधी गंभीर समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं। आइए हम सभी एकजुट होकर वायुप्रदूषण को हराने का संकल्प लें।“
यह गीत हंगामा म्यूजिक, हंगामा प्ले और हंगामा आर्टिस्ट अलाउड पर आज से उपलब्ध है। इस गीत को सुनने के लिए कृपया http://bit.ly/2KdBXMK को विजिट करें। म्यूजिक विडियो को देखने के लिए कृपया http://bit.ly/2QB0vQX पर जाएं।