पुणे के लोगों ने अपने शहर को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया; एपीसीसीआई ने लोगों के साथ मिलकर विश्व पर्यावरण दिवस पर विशेष स्वच्छता अभियान चलाया

Hindi

पुणे, 05.06.2019: अदर पूनावाला क्लीन सिटी इनिशिएटिव (एपीसीसीआई) पर्यावरण के स्थायित्व से जुड़ी एक पहल है, जिसे 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पुणे के स्थानीय लोगों के सहयोग से मनाया जाता है, ताकि पुणे स्वच्छ रहे। एपीसीसीआई एक स्वच्छ शहर के लाभ और महत्व पर जागरूकता फैलाने में अग्रणी रहा है; इस स्वच्छता अभियान और पुणे के लोगों की सहायता से इस पहल ने शहर में बदलाव का सूत्रपात किया है। 

कूड़ा फैलाने के विरूद्ध जागरूकता उत्पन्न करने के लक्ष्य से आयोजित स्वच्छता अभियान सफल रहा, शहर के कई क्षेत्रों में पहुँचा और इसे प्रतिष्ठित सरकारी संस्थानों के वालुंटियर्स से शानदार प्रतिसाद मिला, जैसे भारतीय वायु सेना (एयरो स्पेस सेफ्टी सेक्शन), सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्सेस, पुणे म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन, आदि। 

एपीसीसीआई ने अपनी शुरूआत से ही कूड़ा फैलाना रोकने के महत्व और लाभों की वकालत की है। इस पहल ने एक कदम आगे बढ़कर पुणे के लोगों को आंदोलन से जुड़ने के लिये आमंत्रित किया, जहाँ लोगों को स्वच्छता का महत्व समझाया गया और कूड़े के पृथक्करण तथा सुरक्षित निपटान के बारे में बताया गया। 

इस विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर एपीसीसीआई ने शहर के प्रमुख क्षेत्रों में दो बड़े स्वच्छता अभियान चलाए। एपीसीसीआई ने वायु सेना, सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्सेस, 7 विजन इवेंट्स, आदि संस्थानों के साथ मिलकर खुलेवाड़ी में 4 घंटे का स्वच्छता अभियान चलाया, जिसमें लोगों ने जमीनी स्तर पर और ऑनलाइन भाग लिया। स्वयंसेवियों को कूड़े के पृथक्करण और निपटान के लिये स्वच्छ आदतें अपनाने के लिये प्रेरित और शिक्षित किया गया। नेहा पाठक द्वारा बर्ड मेनैस पर बनाया गया एक वीडियो भी दिखाया गया। एपीसीसीआई, पीएमसी और केएनआरए ने कल्याणी नगर और उसके आस-पास के लोगों के लिये एक अनूठी पहल ‘प्लोगैथन’ का आयोजन किया, जिसमें लोगों को मैराथन में दौड़ते हुए रास्ते का कूड़ा हटाना था। इस पहल को पुणे के लोगों का भारी प्रतिसाद मिला, क्योंकि उन्होंने इसमें सक्रिय रूप से भाग लिया और कूड़े के प्रबंधन तथा निपटान की जीवनशैली अपनाने की इच्छाशक्ति दिखाई। 

स्वच्छता अभियानों के बारे में अदर पूनावाला क्लीन सिटी इनिशिएटिव के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री कृष्णन कोमंदूर ने कहा, ‘‘स्वच्छता के महत्व और लाभों पर जागरूकता उत्पन्न करने के लिये हमने कई अभियान चलाए हैं और विश्व पर्यावरण दिवस पर इस स्वच्छता अभियान में लोगों की इतनी बड़ी संख्या में 

भागीदारी देखकर हम प्रसन्न हैं, जो हमारी शिक्षा को अगले स्तर पर ले गये हैं। इस अभियान में भाग लेने वालों ने जो निश्चय और उत्साह दिखाया है, वह सुखद है और दर्शाता है कि हमारा प्रयास सफल हुआ।’’

एक शहर के तौर पर पुणे ने अपने क्षेत्रों और सड़कों को हरित तथा स्वच्छ रखने के लिये एकजुट होने का मापदंड स्थापित किया है। एपीसीसीआई ने शहर के लोगों के साथ मिलकर विभिन्न स्कूलों, कॉलेजों और कॉर्पोरेशंस में कई स्वच्छता एवं अपशिष्ट प्रबंधन जागरूकता अभियानों का सफल निष्पादन किया है। एपीसीसीआई ने शहर के स्वयंसेवियों से अपशिष्ट प्रबंधन का संदेश फैलाने का आग्रह कर लोगों की मदद और सक्रिय भागीदारी के माध्यम से शहर के 60 प्रतिशत से अधिक भाग को कवर किया है।

एपीसीसीआई की सहायता से पुणे ने शहर की बेहतरी और स्थायित्व के लिये लोगों की एकजुटता का उदाहरण प्रस्तुत किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *